Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

खुशखबरी! मां बमलेश्वरी और शारदा माता के दर्शन को जाने वालों के लिए ये ट्रेंने लेंगी स्टापेज

रायपुर : शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त डोंगरगढ़ में मातारानी के दर्शन करने पहुचंते हैं। रेलवे ने श्रद्धालुओं भक्तों की श्रद्धा-भक्ति को ध्यान में रखते हुए हर साल की तरह इस वर्ष भी डोंगरगढ़ और मैहर स्टेशनों में चुनिंदा ट्रेनों का ठहराव दिया है।


मां बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्र पर्व 15 से 23 अक्टूबर तक मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की जा रही है। ट्रेनों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं।

08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है। वहीं डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में 12722 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस शाम छह बजकर 34 मिनट एवं 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस सुबह 11 बजकर 24 मिनट में ठहरेगी। ठहराव दो मिनट का होगा। इसी तरह मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा के दर्शन एवं नवरात्र मेला 15 से 24 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा।

18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव 19 से 26 अक्टूबर तक रहेगा। यह ट्रेन शाम छह बजे पहुंचेंगी और छह बजकर पांच मिनट में छूटेगी। 18206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस 14 से 21 तक सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन रात 12 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी और 12 बजकर 50 मिनट में छूटेगी। 18201 दुर्ग-नौतनवा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव 18 से 27 अक्टूबर तक रहेगा। यह ट्रेन शाम छह बजे पहुंचेंगी और छह बजकर पांच मिनट में छूटेगी। 182021 नौतनवा-दुर्ग द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव 15 से 27 अक्टूबर तक रहेगा। यह ट्रेन रात दो बजे पहुंचेंगी और रात दो बजकर पांच मिनट में छूटेगी।

ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत रघुनाथपुर रेल स्टेशन में नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतरे के कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 15232/ 15232 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का भी परिचालन प्रभावित रहेगा। 13 अक्टूबर को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 14 अक्टूबर, 2023 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.