पटेवा। समीपस्थ ग्राम सलिहाभांठा में चांदनी रात से सजी शरद पूर्णिमा उत्साह के साथ मनाया गया। इस शरद पूर्णिमा को रात्रि में युवा समिति, महिला जागरण समिति, दुर्गोत्सव समिति के द्वारा गॉंव के बच्चों का डीजे डांस का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बच्चे और युवा रात भर छत्तीसगढ़ी, हिंदी और जस गीतों में खूब थिरके।
शरद पूर्णिमा सहित गॉंव में मनाए जाने वाले विभिन्न पर्वों के महत्व को भावी पीढ़ी में संचारित करने इस तरह के कार्यक्रम को गांव के बड़े बुजुर्गों का खूब साथ मिला। गांव के लोगों द्वारा रात्रि कार्यक्रम पश्चात खीर का प्रसाद भी बांटा गया। युवा समूह के विशेष प्रयास से सजी इस कार्यक्रम को एकता और सहयोग की भावना जागृत करने वाला कार्यक्रम बताते हुए ग्राम के बुजुर्ग, युवा समूह की भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे थे। कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम में अपनी सहभगिता देने वाले लगभग 50 बच्चों को ग्रामीणों द्वारा नगद व युवा समूह द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हितेश दीवान,अभिषेक दीवान, वेशराम निषाद, तिलक राम साहू, भोजराम साहू, मयाराम दीवान, नन्द राम ध्रुव, वामनदेव साहू, डेरहा राम दीवान, योगीराम साहू, भुनेश्वर साहू, कार्तिक राम ध्रुव,भोलेश्वर साहू, पप्पू साहू, विष्णु राम दीवान, गजेंद्र दीवान, लुकेश दीवान, लिलेश्वर साहू का विशेष योगदान रहा।