Chhattisgarh Election : आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में आप ने 12 विधानसभाओं के लिए नाम तय किये है। आप ने पाली-तानाखार से सोबराम सिंह सायमा को उम्मीदवार बनाया है तो वही जांजगीर-चांपा सीट से परमेश्वर प्रसाद सांडे पर दांव खेला है।
AAP कर चुकी है 45 उमीदवारों की घोषणा
पार्टी की तरफ से अब तक 45 सीटों पर उमीदवारों की घोषणा की जा चुकी है. बता दें रविवार को कांग्रेस ने अपनी तीसरी सूची जारी की. इसमें उसने सात उमीदवारों के नामों का एलान किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने सभी 90 सीटों पर अपने उमीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. वहीं बीजेपी की ओर से अब-तक 87 सीटों पर उमीदवारों के नामों का एलान किया जा चुका है. हालांकि पार्टी ने अभी तीन सीटों पर अपने उमीदवार नहीं उतारे हैं.