Chhattisgarh Chunav: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने अपने प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी की है, जिसमें 8 सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। धरसीवां से डॉ. अमीन खान, धमतरी से फिरोज खान, प्रतापुर से सुंदर लाल श्याम, जशपुर से सरहुल भगत, आरंग से राज महंत डॉ. केआर सोनवानी को मैदान में उतारा गया है।