Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश ने प्रत्याशियों को दी बधाई

 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 30 नामों की घोषणा की गई है. इसमें से पहले चरण की 20 सीटों में से 19 सीटों पर नाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं जगदलपुर विधानसभा के लिए अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है. सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. साथ ही पाटन से उन्हें मौका देने के लिए पार्टी का आभार जताया है. इसके अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज ने भी ट्वीट कर सभी प्रत्याशियों बधाई देते हुए प्रदेश में फिर से सरकार बनाने की बात कही है.


छत्तीसगढ़ महतारी का मिला आशीर्वाद अब क्षेत्र की जनता भी देगी आशीर्वाद विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज नवरात्रि के प्रथम दिन, शुभ अवसर पर प्रत्याशियों की सूची जारी हुई है. सभी प्रत्याशियों को ढेर सारी शुभकामनाएं. पाटन विधानसभा से पुनः मौक़ा देने के लिए नेतृत्व का आभार.

कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा आसन्न विधानसभा चुनावों के लिए 30 नामों की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, एक बार पुनः छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए हम तैयार हैं.

कांग्रेस के 30 उम्मीदवारों की लिस्ट देखिए

विधानसभा सीटप्रत्याशियों के नाम
अंबिकापुरटीएस सिंहदेव
सीतापुरअमरजीत भगत
खरसियाउमेश पटेल
कोरबाजय सिंह अग्रवाल
सक्तीडॉ. चरणदास महंत
आरंगडॉ. शिवकुमार डहरिया
डोंडी लोहाराअनिला भेंडिया
पाटनभूपेश बघेल
दुर्ग ग्रामीणताम्रध्वज साहू
साजारविंद्र चौबे
नवागढ़गुरु रुद्र कुमार
पंडरियानीलकंठ चंद्रवंशी
कवर्धामो. अकबर
खैरागढ़यशोदा वर्मा
डोंगरगढ़हर्षिता स्वामी बघेल
राजनांदगांवगिरीश देवांगन
डोंगरगांवदलेश्वर साहू
खुज्जीभोला राम साहू
मोहला मानपुरइंद्रशाह मंडावी
अंतागढ़रूप सिंह पोटाई
भानुप्रतापपुरसावित्री मंडावी
कांकेरशंकर ध्रुव
केशकालसंत राम नेताम
कोंडागांवमोहन मरकाम
नारायणपुरचंदन कश्यप
बस्तरलखेश्वर बघेल
चित्रकोटदीपक बैज
दंतेवाड़ाछविंद्र महेंद्र कर्मा
बीजापुरविक्रम मंडावी
कोंटाकवासी लखमा
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.