CG Assembly Elections : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन शेष है। पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को तो वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक होने के कारण सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार तेज कर दी है।
छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष एवं शांतिपूवर्क मतदान हो इसके लिए चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू की है और सभी राजनीतिक पार्टियों को आचार संहिता का कड़ाई से पाहन करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन चुनाव आयोग के निर्देशों का नेताओं पर कोई असर नहीं हो रहा है। नेताओं द्वारा चुनाव आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसी बीच आचार संहिता के उल्लंघन पर अंबिकापुर से बीजेपी प्रत्याशी और सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी को नोटिस जारी किया गया है।