Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कैंडी क्रश का कलेश : भाजपा ने कसा तंज, तो मुख्यमंत्री बघेल बोले - भाजपा को है ऐतराज़

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर पीछे हमले कर रहे है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक तस्वीर X पर शेयर की है। जिसमें वे कैंडी क्रश गेम खेलते नजर आ रहे है। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी निश्चिंत हैं, उन्हें पता है कि कितनी भी माथा-पच्ची कर लें सरकार तो आनी नहीं है। शायद इसीलिए कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से संबंधित बैठक में ध्यान देने के बजाय उन्होंने CANDY CRUSH खेलना उचित समझा। 



इधर भाजपा के इस पोस्ट पर खुद सीएम बघेल ने इसका जवाब दिया।

उन्होंने लिखा “पहले भाजपा को ऐतराज़ था कि मैं गेड़ी क्यों चढ़ता हूं, भौंरा क्यों चलाता हूं, गिल्ली डंडा क्यों खेलता हूं, प्रदेश में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक क्यों हो रहे हैं ? कल एक बैठक से पहले फ़ोटो मिल गई जिसमें मैं कैंडी क्रश खेल रहा हूं। अब भाजपा को उस पर ऐतराज़ है।


दरअसल उनको मेरे होने पर ही ऐतराज़ है। पर यह तो छत्तीसगढ़ के लोग हैं जो तय करते हैं कि कौन रहेगा कौन नहीं रहेगा। मैं गेड़ी भी चढूंगा, गिल्ली डंडा भी खेलूंगा। कैंडी क्रश भी मेरा फेवरेट है। ठीक ठाक लेवल पार कर लिया हूँ, वो भी जारी रहेगा। बाकि छत्तीसगढ़ को पता है कि किसे आशीर्वाद देना है।


इधर मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर जवाब देने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान इस मामलें से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि “अपराध है क्या?”

सीएम बघेल ने कहा कि “कैंडी क्रश खेलने पर हो रही सियासत को लेकर सीएम बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कैंडी क्रश खेलना कोई अपराध है क्या..? हम तनाव में नहीं रहते ?” उन्होंने आगे कहा “मैं खाना खाने के बाद थोड़ा कैंडी क्रश खेलता हूं। हम गेड़ी, भंवरा खेलते हैं, छलांग भी लगते हैं, मनोरंजन करना अपराध है..?”




Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.