Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों लगाई मुहर, आज जारी होगी हो सकती है दूसरी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसी बीच खबर सामने आ रही है, कि आज बीजेपी की दूसरी सूची जारी हो सकती है। बती दें कि रायपुर में अमित शाह और जेपी नड्डा ने सूची को लेकर बैठक ली थी। वहीं, कल दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सूची पर भी चर्चा हुई है। 


केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के शेष सीटों के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी लेकिन फिलहाल, 20-25 नामों की सूची ही घोषित की जाएगी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि आज छत्तीसगढ़ में BJP की दूसरी सूची जारी हो सकती है।

मध्यप्रदेश में कुछ इसी तरह का निर्णय लिया गया है। उसी तर्ज पर अब छत्तीसगढ़ में रूपरेखा बनाई जा रही है। प्रदेश में भाजपा ने अपने 21 विधानसभा उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। अब 69 प्रत्याशियों की सूची जारी करना बाकी है।

हालांकि इन सीटों पर नाम लगभग तय हो चुके हैं। संभव है कि पितृपक्ष के बाद इन नामों को सार्वजनिक किया जा सकता है। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि संभावित उम्मीदवारों को इशारा कर दिया जाए, ताकि वे अपनी तैयारी शुरू कर सके।

बहरहाल भाजपा ने पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ दुर्ग सांसद विजय बघेल का नाम आगे कर चुकी है। वहीं चर्चा है कि अरूण साव को लोरमी सीट, सुनील सोनी को रायपुर शहर और सांसद रेणुका सिंह व सरोज पांडेय समेत सांसद संतोष पांडेय को भी विधानसभा में उतारा जा सकता है। इनमें सभी नेता अनुभवी, तेजतर्रार और वरिष्ठ नेता है। यदि इनको विधानसभा में उतारा गया तो अगले लोकसभा में कुछ नए चेहरों को अवसर मिल सकता है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.