रायपुर । भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। निर्वाचन आयोग ने उन्हें एक और नोटिस भेजा है। ये नोटिस उन्हें भड़काऊ भाषण और धमकी के लिए भेजा गया है, जिसका जवाब निर्वाचन अधिकारी ने तीन दिनों में मांगा है।
जानकारी अनुसार आवेदक परमानन्द यादव, राजनैतिक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी द्वारा 17 अक्टूबर का स्थल शासकीय नवीन महाविद्यालय ग्राउण्ड केल्हारी में आमसभा के लिए अनुमति ली गयी थी। आम सभा के दौरान भारतीय जनता पार्टी की भरतपुर-सोनहत की महिला प्रत्याशी रेणुका सिंह के द्वारा धमकी, भड़काउ व विवादित शब्दों का उपयोग किया था। अपने भाषण में उन्होंने कहा- ’’जब मैं ब्लॉक अध्यक्ष थी तब मेरे ऊपर 16 प्रकरण दर्ज थीं, अब जो मेरे कार्यकर्ताओं पर उंगली उठायेगा मैं उसका एक हाथ काट कर दूसरे हाथ में दे दूंगी’’ जैसे विवादित शब्दों का उपयोग किया।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने उक्त कथन को संज्ञान में लेते हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। निर्धारित समयावधि पर जवाब प्रस्तुत न किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।