IND vs PAK, ICC World Cup 2023 : भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 191 रन पर ढेर कर दिया है. टीम इंडिया के सामने 192 रन का टारगेट है. भारत की ओर से बुमराह, सिराज, पंड्या, कुलदीप और जडेजा ने एक समान 2-2 विकेट चटकाए. पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 42.5 ओवर में ढेर हो गई.
पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही है. इमाम और अब्दुल्लाह शफीक ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 41 रन की साझेदारी की. ओपनर इमाम उल हक लगातार तीसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में असफल रहे. कप्तान बाबर आजम अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे.
भारतीय टीम 18 साल बाद अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे मुकाबला खेल रही है. पिछली बार 2005 में जब दोनों टीमों की यहां टक्कर हुई थी, तब पाकिस्तान ने भारत को हराया था.
भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए अब तक विश्व कप का सफर एक सा रहा है. दोनों टीमों ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं. भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया था, तो वहीं पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स और श्रीलंका को शिकस्त दी थी. अब तक विश्व कप में अहमदाबाद में एक ही मैच हुआ है, जिसमें न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. उस मैच में रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे ने नाबाद शतक ठोके थे.