Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

G-20 को लेकर विपक्ष मोदी सरकार की कर रहा तारीफ, शशि थरूर ने कहा - नई दिल्ली घोषणा को बताया कूटनीतिक जीत

 New Delhi Declaration at G20 : देश की राजधानी दिल्ली में चल रही G20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) का आज समापन हो गया. G20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा और आखिरी दिन था. इसी दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने G20 शिखर सम्मेलन में जारी किए गए 'दिल्ली घोषणापत्र' पर आम सहमति बनाने को लेकर भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत की जमकर तारीफ की है. शशि थरूर ने कहा है कि यह एक खास उपलब्धि है एवं G20 में भारत के लिए एक गर्व का पल है.



शशि थरूर ने G20 शेरपा अमिताभ कांत की तारीफ की

दरअसल यूक्रेन युद्ध संकट को लेकर G-20 के नेताओं की संयुक्त विज्ञप्ति पर आम सहमति बनाने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है. इसी संर्दभ में शनिवार को चीन एवं रूस से बातचीत करने के लिए भारत के G20 शेरपा अमिताभ कांत की खूब प्रशंसा हो रही है. जिसके बाद अब कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने भी अमिताभ कांत की तारीफ की है. केरल के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘यह G-20 में भारत के लिए एक गर्व का क्षण है. बहुत अच्छा अमिताभ कांत! ऐसा लगता है कि जब आपने आईएएस का विकल्प चुना तो आईएफएस ने एक उत्कृष्ट राजनयिक खो दिया.’

200 घंटे की वार्ता, 300 द्विपक्षीय बैठकें एवं 15 मसौदें

दरअसल अमिताभ कांत ने अपने एक इंटरव्यू बताया कि इस G-20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पर आम सहमति बनाने के लिए भारतीय राजनयिकों की एक टीम को 200 घंटे से अधिक की लगातार बातचीत करनी पड़ी थी. संयुक्त सचिव ईनम गंभीर एवं के नागराज नायडू सहित राजनयिकों की टीम ने 300 द्विपक्षीय बैठकें कीं. जिसके बाद विवादास्पद यूक्रेन संघर्ष को लेकर 15 मसौदे तैयारी किए. ताकि G-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही नेताओं की इस पर सहमति बन सके. इंटरव्यू के दौरान कांत ने कहा कि ‘G-20 शिखर सम्मेलन का सबसे बड़ा और जटिल मुद्दा रूस-यूक्रेन मामले पर आम सहमति बनाना था. जो 200 घंटे की नॉन-स्टॉप वार्ता, 300 द्विपक्षीय बैठकों एवं 15 मसौदों के बाद तैयार किया गया था.’

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.