रायपुर । छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष के भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ है। घटना की वजह अब तक सामने नहीं आयी है। जानकारी के मुताबिक गर्दन मे चाकू से वार किया गया है। घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी फरार बताये जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव के भतीजे यशवंत यादव पर हमला हुआ है। घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है। मामला कोतवाली थाना के जीई रोड का बताया जा रहा है। फिलहाल आरोपी का पता नहीं चल पाया है। राजनांदगांव पुलिस उनकी तलाश में है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेने का दावा कर रही है।