Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लाफिनकला में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया

Document Thumbnail

महासमुंद। गुरुवार को जन्माष्टमी के अवसर पर ग्राम लाफिनकला के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जय बजरंग मानस परिवार द्वारा मानसगान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विविध आयोजन किए गए।


जिसमे राधाकृष्ण श्रृंगार में प्रथम दीपांजलि साहू व दीक्षा साहू, द्वितीय हंशिखा साहू व तनुजा साहू, तृतीय रेशमी साहू व छाया साहू, बालिकाओं के युगल नृत्य में प्रथम लिसा व लक्ष्मी साहू , द्वितीय उमा व जागृति साहू , तृतीय भूमि व यशु साहू ने प्राप्त किया। वही मटकी फोड प्रतियोगिता मे प्रथम राहुल यादव की टीम रही।

प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंदिर समिति की ओर से नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन व संयोजन में प्रमुख रूप से मंदिर समिति के अध्यक्ष गिरीश साहू,सचिव संतराम साहू,पुजारी कृष्ण कुमार वैष्णव,रामजी साहू, गोवर्धन प्रसाद साहू ,हरीराम साहू ,जनक राम साहू पवन साहू ,पुरानिक साहू,युगल किशोर एसकुमार साहू,कमलेश साहू, प्रदीप साहू, नागेश पटेल उत्तम निषाद आदि का विशेष सहयोग रहा। वही जनसेवक तुषार साहू भी दर्शको के बीच बैठकर कार्यक्रम का आनंद लिया। महिलाओ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.