भिलाई। कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार धाम का जयंत स्टेडियम में 22 सितंबर से होने वाला प्रवचन कार्यक्रम स्थगित हो गया है। आयोजन समिति बोल बम सेवा समिति एवं कल्याण के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि हनुमंत कथा और दरबार आने वाले दिनों में स्थगित कर दी गई है।
अगली तारीख जल्द बताई जाएगी हालांकि पं. धीरेंद्र कृष्ण ने कहा है कि वे भिलाई आएंगे और उनका दौरा पक्का है। तारीख अभी तय नहीं हुई है। तारीख की घोषणा जल्द किया जाएगा।