G20 Summit 2023 : जी20 शिखर सम्मेलन के लिए लगभग सभी सदस्य देशों और अतिथि देशों के शीर्ष नेता भारत पहुंच चुके हैं. 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी के ‘भारत मंडपम’ सहित कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों में वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं .
क्या है 9 सितंबर का पूरा शेड्यूल:
सुबह 9:30 से 10:30 के बीच जी20 देशों के नेताओं का ‘भारत मंडपम’ में आगमन होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वेलकम फोटोग्राफ होगा, जिसे Tree of Life Foyer का नाम दिया गया है. यह भी ‘भारत मंडपम’ के लेवल 2 में होगा. फिर लीडर्स लाउंज में जी20 के नेता इकट्ठा होंगे.
सुबह 10:30 से दोपहर 13:30 के दौरान पहले सत्र ‘वन अर्थ’ की शुरुआत होगी. आधे घंटे के लंच के बाद दोपहर 13:30 से 15:00 बजे तक भारत मंडपम के एक अलग हिस्से में द्विपक्षीय बातचीत होगी. इसके बाद 15:00 बजे से लेकर 16:45 तक दूसरा सत्र ‘वन फैमिली’ आयोजित किया जाएगा और फिर सभी नेता अपने निर्धारित होटल की ओर रवाना हो जाएंगे.
शाम सात बजे से आठ बजे के बीच जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से राष्ट्राध्यक्षों और अन्य प्रतिनिधियों के लिए आयोजित किए जाने वाले रात्रिभोज के लिए फिर से सभी नेता भारत मंडपम में जुटेंगे. इस दौरान स्वागत फोटो भी खींचा जाएगा. शाम 8 बजे रात 9:10 बजे तक डिनर पर नेताओं की आपसी बातचीत होगी. इसके बाद रात 9:10 से 9:45 तक लीडर्स लाउंज में नेताओं का जमावड़ा लगेगा और आखिर में सभी अपने-अपने होटल की ओर रवाना हो जाएंगे.
जी20 नेता यहां नौ और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. भारत वर्तमान जी20 अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. प्रभावशाली समूह के नेताओं का हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के साथ स्वागत किया जा रहा है.