Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: जनता कांग्रेस का शपथ, सरकार बनी तो धान की कीमत 4 हजार, पढ़िए 10 लुभावने वादे

 CG Vidhan Sabha Chunav 2023 :  2018 में हुए विधानसभा चुनाव के फार्मुले को जनता कांग्रेस ने इस बार भी जारी रखा है। जनता कांग्रेस के अमित जोगी ने सागौन बंगला स्थित अपने निवास में प्रेसवार्ता आयोजित पार्टी के जोगी के 10 कदम नाम से घोषणा पत्र जारी किया। यह सभी घोषणाएं 100 रूपए के स्टांप पेपर में लिखा गया है।


उन्होंने कहा कि, मैं छत्तीसगढ़ की सवा 3 करोड़ जनता को अपना नोटरी रजिस्टर शपथ पत्र देता हूं कि छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस की सरकार बनते ही गरीबी खत्म करने की नीति पर काम किया जाएगा। सरकार बनते ही अगर 10 कदम उठाने में मैं विफल रहा तो मैं सूली पर चढ़ जाऊंगा। श्री जोगी ने कहा कि मेरी लड़ाई कांग्रेस-भाजपा से नहीं बल्कि महंगाई से हैं। ये दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार में लिप्त है।

जनता कांग्रेस के घोषणा पत्र में 10 वादे

  1. अनुसूचित जाति-जनजाति, अति पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर अन्य सभी वर्गों के परिवारों को 5 लाख रुपए और बेटी के जन्म होने पर 1 लाख रुपये।
  2. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3000 रुपये, वृद्धजनों को 4500 रुपये पेंशन ।
  3. धान का समर्थन मूल्य 4000 रु प्रति क्विंटल प्रति वर्ष, प्रति एकड़ 10 हज़ार रुपये सहायता, बिजली फ्री।
  4. 15 वर्ष से काबिज वालों को पट्टा, कच्चे मकान वालों को 2 बेडरूम जोगी आवास ।
  5. 8 साल से कार्यरत अनियमित कर्मचारियों का नियमतिकरण। सरकारी,निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को 95ः आरक्षण ।
  6. सालाना 10 लाख रु से कम आय वाले स्वरोजगार और व्यवसाय को राज्य के सभी टैक्स से छूट।
  7. सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज एवं सभी का कैश लेस मुफ्त इलाज।
  8. छात्र-छात्राओं को देश- विदेश में उच्च शिक्षा के लिए 100ः अनुदान।
  9. दारू की जगह दूध की दुकानें खुलेंगी। राज्य में दुग्ध क्रांति लाई जाएगी।
  10. छत्तीसगढ़ के सभी परमपूज्य संतो और महारत्नों के धाम का विश्व स्तरीय विकास।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.