महासमुंद । सिरपुर को विश्व धरोहर बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। इसी उद्देश्य को लेकर सिरपुर में तीन दिवसीय ‘विश्व संगीति’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 7 से 9 सितंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में 8 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सिरपुर आगमन प्रस्तावित है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में दो दिन, देश के नामी-गिरामी वक्ता अपनी बात रखेंगे। आखिरी दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
प्रेस क्लब महासमुन्द में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने उक्ताशय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2015 में पिछली सरकार ने सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन तो किया, पर कोई काम नहीं किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्ष 2023-24 के बजट में पांच करोड़ आबंटित की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम सिरपुर को विश्व धरोहर बनाने की ओर लगातार आगे बढ़ रहे हैं। यहाँ दो स्तर पर योजना बनाई जा रही है। सूक्ष्म स्तर पर यहाँ मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी और लघु स्तर पर विश्व स्तरीय हेलीपेड,100 बिस्तर अस्पताल, मेडीटेशन सेंटर, पुस्तकालय, म्यूजियम, बस टर्मिनल और लोगों के खाने-पीने और ठहरने के लिए मध्यम से लेकर चार सितारा होटल सिरपुर में बनाने की योजना है।
जग्गी ने कहा कि प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 34 गांवों में मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएगी। आगामी विधानसभा चुनाव के बाद साडा क्षेत्र के विकास की विस्तृत योजना के अनुसार कार्य होंगे। सिरपुर को तिरुपति, शिर्डी, पुरी, अजंता, एलोरा और अन्य दर्शनीय पुरातात्विक पर्यटन स्थलों की तरह ही विकसित किया जाएगा।
मेला ग्रांउड में होगा आयोजन
सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जग्गी ने बताया कि सिरपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने की राह आसान नहीं है,पर हम सभी प्रक्रियाओं का पालन करने की ओर निरंतर बढ़ रहे हैं। सात से नौ सितंबर तक आयोजित विश्व संगीति कार्यक्रम सिरपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित होगा। जिसमें देश के 12 वक्ता हिस्सा लेंगे जो देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से हैं। कार्यक्रम में दलाईलामा को आमंत्रित करने के लिए उनसे मुलाकात की गई। वे स्वास्थ्यगत कारणों से इसमें शामिल नहीं हो सकेंगे। डिजिटल माध्यम से वे इस कार्यक्रम में जुड़ेंगे। उनका आशीर्वाद भी मिलेगा। उनका प्रतिनिधित्व सेसई दोर्जी करेंगे। सिरपुर के इस आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने इंटरनेट और सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। प्रेसवार्ता में सिरपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ वाय राजेन्द्र राव और अशोक अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।