रायपुर : प्रदेश के गरियाबंद के छुरा ब्लाक मुख्यालय के आवास पारा मे एन जी ओ के द्वारा संचालित नायक छात्रावास मे नाबालिक बच्चे मानसिक व शारीरिक उतत्पीड़न के चलते खासे परेशान है.
नाबालिक स्कूली छात्राओ के पुरुष अधिक्षक होने व देहिक शोषण के आरोप की जानकारी होते ही सर्ब हिन्दू समाज व अखिल भारतीय विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ो के तादात मे एकत्रित छात्र छात्राओ ने जमकर नारेबाजी कर अधिकझक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर जमकर नारेबाजी कर हंगामा किये.
मामले की जानकारी होते ही मौक़े पर पहुंचे भूपेंद्र साहू अनुविभागीय अधिकारी राजस्व,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पेंद्र नायक तहसीलदार छुरा ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे छात्रावस अधिकझक व मकान मालिक को पुलिस हिरासत मे लेकर मामले को जांच कर विवेचना में मिला है.