Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरासी गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, अस्पताल और आहता निर्माण के लिए शिलान्यास

आरंग । विकासखंड मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ग्राम कोरासी मे विकास को नई गति मिल रही है।  स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में अर्से बाद बड़ी उपलब्धि मिली है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के केबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अनुशंसा पर  6 बिस्तर अस्पताल और आहता निर्माण कार्य के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। शिलान्यास जनपद पंचायत के अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने किया। पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया।


 उल्लेखनीय है कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र मे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर संचालित है। जहाँ पर 12 प्रकार की राष्ट्रीय सेवाएं मिल रही है। 

जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि आसपास के गांवों में  संस्थागत प्रसव सर्वधिक होती है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी भी अधिक होती है। जहाँ पुरुषों की सहभागिता अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक है। साथ ही क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रतिदिन टीकाकरण की सुविधा मिलती है।

 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मे पदस्थ चार कर्मचारियों को विगत दस वर्षो से लगातार उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर से सम्मानित किया जा रहा है। आसपास ग्रामीणों मे सरकारी अस्पताल से सरकार की विभिन्न योजनाओं से समय-समय पर लाभान्वित होते रहते हैं।

 कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से दुर्गा राय सभापति जिला पंचायत रायपुर, सरपंच प्रतिनिधि किशोर बंजारे, पूर्व सरपंच खिलेश चेलक, उपसरपंच संतराम देवांगन, उप स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मे पदस्थ चार कर्मचारी पुष्पा चंद्राकर, अश्वनी साहू लीना देवांगन, लक्ष्यवंतिन सोनवानी, पंच- बाऊ देवांगन, परशु राम यादव, माते राम साहू, तिहारु देवांगन, प्रमोद साहू, दोमन देवांगन, लक्ष्मीनारायण देवांगन, थामलेश साहू, सोनू धीवर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.