राजनांदगांव । भाजपा के वरिष्ठ नेता , समाजसेवी, अविभावित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी (85) का बीती 16 अगस्त की रात देहावसान हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे। 17 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे निवास स्थान से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। मानव मंदिर चौक से गंज चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए भाजपा कार्यालय राजनांदगांव में शाम 4 बजे श्रद्धांजलि अर्पित कर 4:30 बजे लखोली मुक्तिधाम में उनकी पार्थिव काया को पंचतत्वों में विलीन किया जाएगा।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने वरिष्ठ नेता, समाज सेवी और अविभाजित मध्यप्रदेश में पूर्व मंत्री रहे लीलाराम भोजवानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री हरिचंदन ने स्वर्गीय श्री भोजवानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र और समाज की सेवा में समर्पित कर दिया। युवा पीढ़ी उनके कार्यों से सदैव प्रेरणा लेती रहेगी। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें इस दुःखद घड़ी में शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
जीवन जनता के लिए समर्पित- भूपेश
अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लीलाराम भोजवानी के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संदेश में कहा कि श्री भोजवानी का लंबा सार्वजनिक जीवन रहा है और उन्होंने पूरा जीवन आम जनता के लिए समर्पित होकर कार्य किया। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की है।