IND vs WI 3rd T20 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम मेजबान वेस्टइंडीज से तीसरे टी20 में भिड़ी. भारतीय टीम को शुरुआती दो टी20 मैच में मेजबानों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन करो या मरो के मैच में भारत ने सीरीज को 2-1 पर लाकर रोक दिया है. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 83 रन की विस्फोटक पारी खेल विंडीज को तारे दिखा दिए. वहीं, तिलक वर्मा लगातार तीसरी बार चमकते दिखे, युवा बल्लेबाज ने 49 रन की नाबाद पारी खेली. 160 रन के लक्ष्य को भारत ने 13 गेंद रहते हासिल किया.
सूर्या की तूफानी पारी में उड़ा वेस्टइंडीज
इस मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और दोनों ओपनर सस्ते में पवेलियन लौट गए. लेकिन सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी के आगे वेस्टइंडीज के गेंदबाजी पूरी तरह फ्लॉप रहे. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 4 छक्के जड़े.
कुलदीप यादव रहे सबसे सफल गेंदबाज
भारत के लिए कुलदीप ने 3 विकेट लिए और अक्षर पटेल और मुकेश कुमार 1-1 विकेट लेने में सफल रहें. अब इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबले लगातार खेले जाएंगे. 12 अगस्त और 13 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने सामने होंगी. आखिरी दोनों मुकाबलों को अमेरिका में खेला जाना है. यह सारे के सारे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से ही खेले जाएंगे.