प्रयागराज: ट्रेन में पुलिसकर्मी को टिकट मांगना इतना गंवारा लगा कि उसने टीटीई की पिटाई कर दी। मामला बीकानेर से प्रयागराज आ रही 20404- प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस का है। दरअसल, बीकानेर से प्रयागराज जा रही ट्रेन में जीआरपी फतेहपुर की टीम सवार हुई। जीआरपी की टीम के सदस्य एसओ साहब सिंह के साथ ए2 कोच में सवार हो गए। वहां पर मौजूद टीटीई ने उनसे टिकट मांगा तो उन्होंने बदसलूकी शुरू कर दी।
इसी दौरान दो अन्य टीटी भी कोच में पहुंच गए। एसओ साहब सिंह के साथ चार पुलिसकर्मियों ने तीन ऑन बोर्ड टीटीई की कथित तौर पिटाई कर दी। इस मामले अब कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रयागराज जीआरपी के एसपी अष्टभुजा सिंह ने आरोपी एसओ को हटा दिया है। प्रयागराज जीआरपी के सीओ को मामले की जांच के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन भेजा गया है।
टीटीई की ओर से आरोप लगाया कि जीआरपी के एसओ समेत चार पुलिसकर्मी बिना ए2 कोच में चढ़ गए थे। उनसे टिकट मांगा तो उन्होंने हमें कुत्ता कहा। इसका विरोध करने पर जीआरपी एसओ और अन्य पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट का वीडियो लोगों ने बनाना शुरू कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऑन बोर्ड टीअीई की ओर से प्रयागराज जीआरपी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
दर्ज कराई गई शिकायत में टीटीई की ओर से कहा गया है कि ए2 कोच में फतेहपुर जीाआरपी एसओ के साथ चार सिपाही सवार हुए। टीटीई ओर से उनसे टिकट दिखाने को कहा गया। इस पर उन्होंने बदतमीजी शुरू कर दी। टीटीई ने जब टिकट न होने पर कोच छोड़ने के लिए कहा कि जीआरपी जवानों ने टीटीई से मारपीट शुरू कर दी। दरअसल, जीआरपी के 5 जवानों की टीम एक आरोपी को ऑपरेशन के बाद पकड़कर वापस फतेहपुर ले जा रही थी। जीआरपी की टीम कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ी थी।