कांग्रेस में छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू का कद बढ़ा
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC की नई टीम का ऐलान कर दिया गया है. खड़गे ने अपनी टीम में अपने खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके शशि थरूर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट को भी शामिल किया है. इसके अलावा गांधी परिवार के तीनों चेहरों को कांग्रेस कार्यसमिति में रखा गया है.
इस टीम में खड़गे के बाद सोनिया गांधी और पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का नाम है. उसके बाद राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अम्बिका सोनी, मीरा कुमार और दिग्विजय सिंह का नाम भी शामिल है. छत्तीसगढ़ से एकमात्र ताम्रध्वज साहू का नाम शामिल है। इसे ताम्रध्वज साहू के कांग्रेस में कद बढ़ने से जोड़कर देखा जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 2018 में ताम्रध्वज साहू को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री घोषित किया जा रहा था। तब तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, चरणदास महंत और टीएस सिंहदेव की लॉबिंग के बाद कथित तौर से ढाई-ढाई साल का फार्मूला निकाला गया था। बाद में सबकुछ पर्दे के पीछे की राजनीतिक शतरंज का खेल हो गया। इस वर्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दो महीने पहले छत्तीसगढ़ की राजनीति में एकबार फिर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।