बसना : ग्राम बंसूला डीपा निवासी शिक्षक हिराधर साव और शिक्षिका दमयंती साव के सुपुत्र अंकित साव (भूपेश) ने नीट के यूजी सीजी रेंक मे 693 अंक नीट स्कोर 537 और 96.31प्रतिशत पाकर् नीट के माध्यम से एमबीबीएस चयन होकर आगे के अध्ययन के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद मे हुआ है, शुरु से ही पढ़ाई मे मेधावी भूपेश ने नीट परीक्षा के प्रथम प्रयास मे बहुत कम अंतर से चुक जाने के पश्चात फिर से कड़ी मेहनत करते हुए दुसरे प्रयास मे केवल 20 वर्ष की आयु यह उपलब्धि प्राप्त की।उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपने मम्मी, पापा, दादाजी, चाचा,गुरुजनो ,मित्रो को दिया।
छ्ग प्रदेश युवा प्रकोष्ठ एवं बंसूला परीक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारिओं द्वारा शाल ,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।साहू युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दुलिकेशन साहू ने कहा इन्होने नीट परीक्षा मे फ्री सीट शासकीय कोटे से चयनित होकर पूरे तेली समाज का गौरव बढ़ाया है। परशुराम साव ने कहा कि बंसूला परीक्षेत्र साहू तेली समाज द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने की एक नई परम्परा की शुरुवात की गई है ताकी दूसरे छात्र- छात्रायें उनसे प्रेरणा ले सकें।
सम्मान समारोह को कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रेमचंद साव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर इस अवसर पर तहसील साहू समाज बसना के उपाध्यक्ष श्री परशुराम साव जी, कार्यकारी तहसील अध्यक्ष पिथौरा श्री हीराराम साहू, तहसील साहू संघ बसना कार्यकारी अध्यक्ष लोकनाथ साव कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री शंकर लाल साव,तहसील साहू संघ के संरक्षक श्री प्रहल्लाद साव, संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ श्री कृष्णा साहू जी, परिक्षेत्र अध्यक्ष कौड़िया क्रमांक 03 श्री नंदकुमार साहू जी,कर्मा माता मंदिर निर्माण समिति के पूर्व सचिव श्री प्रेमचंद साव, कर्मचारी प्रकोष्ठ से देव् साव, सुभाष साव , कन्हैयालाल साव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा.लोकेश साव,डा महेंद्र साव बंसूला परिक्षेत्र उपाध्यक्ष रूपानंद साव ,साहू समाज के युवा व्यवसायी विवेक साव , लम्बोदर साव , विधि कानून प्रकोष्ठ से पुनीत राम साहू, प्रताप साव, रमेश साव, राजेंद्र साव, बरतराम साव, विकास साव, खीरसागर साव योगेश, रविंद्र साव, सहित चयनित अभ्यर्थियों के माता पिता एवं परिजन उपस्थित थे। उक्त जानकारी तहसील मीडिया प्रभारी रूपानंद साव ने दी।