नई दिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी समर्थकों और वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया। सुरजेवाला हरियाणा के कैथल पहुंचे थे। यहां सुरजेवाला ने जन आक्रोश प्रदर्शन में कहा कि, ‘जो लोग बीजेपी और जेजेपी को वोट देते हैं और बीजेपी समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं।
दरअसल, सुरजेवाला हरियाणा के कैथल में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर खट्टर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा, युवा न्याय मांगने के लिए गर्मी में चलने से नहीं डरते, बल्कि वे इस सरकार की ज्यादतियों से डरते हैं। उन्होंने कहा, यह सरकार उनके भविष्य के साथ खेल रही है। यही कारण है कि हम इन युवाओं के लिए न्याय मांगने के लिए 17 किलोमीटर पैदल चले। आप उनसे परीक्षा में बैठने का अवसर भी छीन रहे हैं। उन्होंने कहा, भाजपा और जेजेपी राक्षसों की पार्टियां हैं। जो लोग भाजपा को वोट देते हैं और उनका समर्थन करते हैं वे भी राक्षस प्रवृत्ति के हैं। उन्होंने कहा, आज, महाभारत की इस भूमि पर, मैं उन्हें (बीजेपी-जेजेपी) को श्राप देता हूं।
सुरजेवाला के इस बयान पर बीजेपी भड़क गई। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सुरजेवाला के बयान का जिक्र कर कहा कि इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, राक्षस परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी भाषा बोल सकता है, ये असंसदीय भाषा है, हम इसपर जरूर संज्ञान लेंगे।