Railway Board CEO : जब भी किसी बड़े पद पर कोई महिला को नियुक्त किया जाता है, तो ये महिला शक्तिकरण को और भी ज्यादा बढ़ावा मिलता है. ऐसी ही खबर एक और आई है, जो महिलाओं के लिए प्रेरणा पात्र है. दरअसल इंडियन रेलवे बोर्ड की नई सीईओ जया वर्मा को नियुक्त किया गया है. सरकार ने 31 अगस्त को जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड की पहली महिला सीईओ (Railway Board CEO) एवं अध्यक्ष नियुक्त किया. वह अनिल कुमार लाहोटी की जगह लेंगी.
1 सितंबर से संभालेंगी कार्यभार
एक आदेश में कहा गया है, ‘‘कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने जया वर्मा सिन्हा, सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास), को रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. वह एक सितंबर या उसके बाद कार्यभार संभालेंगी और उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2024 तक होगा. सिन्हा एक अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने वाली हैं, लेकिन उनका कार्यकाल समाप्त होने पर इसे पुन: बढ़ाया जाएगा.
जया वर्मा ने यहां से की है पढ़ाई
इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्र सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा में शामिल हुईं और उत्तर रेलवे, दक्षिण-पूर्व रेलवे और पूर्वी रेलवे में काम किया. उन्होंने चार वर्षों तक बांग्लादेश के ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में भी काम किया. बांग्लादेश में उनके कार्यकाल के दौरान ही कोलकाता से ढाका तक चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था.