पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो 22 अगस्त का है. यह वीडियो तेज प्रताप यादव के ननिहाल फुलवरिया के सेलार कला गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि मंत्री तेज प्रताप यादव गुस्से में पहले तो एक युवक का गला दबाते हैं, फिर उसे धक्का देकर पीछे धकेल देते हैं.
मिली जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव जिस युवक को धक्का देते हैं, उस युवक का नाम सुमंत यादव है, जो पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. सुमंत यादव गोपालगंज के जिला केसरी और पहलवान बंका यादव के पुत्र है. तेज प्रताप यादव ने सुमंत यादव के साथ इस तरह की हरकत क्योंकि, इसका खुलासा नहीं हो सका है.