Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Insect in Government liquor : सरकारी ब्रांडेड शराब की बॉटल में कीड़ा देख उड़े होश

Insect in Government liquor : सरकारी शराब दुकान से युवकों ने खरीदी थी ब्रांडेड शराब, पैसे चुकाकर जैसे ही बाहर निकले उनकी नजर सीलबंद बॉटल में अचानक तैर रहे कीड़े पर पड़ी, मिलावट की खबरे भी हैं आम. 


यह पूरा मामला छत्‍तीसगढ़ का है , अब शराब की बोतल में कीड़ा को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें शराब की बोतल में की‍ड़ा दिख रहा है। इस पर कांग्रेस की तरफ से पलटवार हुआ है। शराब की बोतल में कीड़ा वाला वीडियो ट्वीट करते हुए भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष साव ने लिखा है कि अंबिकापुर के बतौली में सरकार द्वारा संचालित शराब दुकान की अंग्रेज़ी शराब की बोटल के भीतर कीड़ा पाया गया है।

देखें वीडियो

https://twitter.com/ArunSao3/status/1677904259000545282?s=20

सत्ता का नशा ऐसा है कि, मादकता में मस्त सरकार अब कीड़े-मकोड़े डली शराब भी जनता को परोस रही है। ये गंगा जल की सौगंध को स्मरण करने का वक्त है। इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्‍ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष शराब निर्माता कंपनी का प्रचार कर रहे हैं। ठाकुर ने साव से पूछा है कि वैसे किस दुकान से खरीदी की? भाजपा कार्यलय में पेकिंग तो नही कराई दुष्प्रचार करने?


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.