Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG NEWS : शराब घोटाले पर सक्रिय हुआ आबकारी विभाग, 15 उपायुक्त और डिस्टलरी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस

रायपुर : छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के आयुक्त ने शराब के अवैध निकासी पर वेलकम डिस्टलरी, बिलासपुर के साथ दो अन्य डिस्टलरी और इस कार्य के लिए रिश्वत लिए जाने की शिकायत पर बिलासपुर में पदस्थ आबकारी उपायुक्त नीतू नोतानी, रायपुर में उपायुक्त इकबाल अहमद खान के अलावा 14 अन्य अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों ही पक्षों से 10 जुलाई तक जवाब तलब किया है ।



साथ ही बिलासपुर में सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त नीतू नोतानी ने वर्ष 2019-2022 में राजनांदगांव और बिलासपुर जिले का प्रभार संभालने के दौरान देशी शराब की डिस्टलरी से अवैध रूप आबकारी शुल्क एवं अन्य करों का भुगतान किए बिना वृहद् मात्रा में अवैध मदिरा की निकासी के एवज में बड़ी मात्रा में रिश्वत लेने की शिकायत प्राप्त हुई है।  इससे शासकीय राजस्व को गंभीर क्षति पहुंचने के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही करार देते हुए 10 जुलाई को सुबह 11 बजे जवाब तलब किया है।



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.