Chhattisgarh Loo Alert : छत्तीसगढ़ में चिलचिलाती गर्मी से लोग हलकान है। लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। सुबह 9 बजे के बाद से ही आसमान से आग बरसने लगती है। लेकिन अभी इससे राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने अभी ऐसे ही मौसम रहने के आसार बताए हैं।
प्रदेश के जिन जिलों के लिए लू अलर्ट जारी किया गया है उनमें…कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, दुर्ग,राजनांदगांव शामिल है।
रायगढ़ और महासमुंद के लिए अच्छी खबर है। यहां पर आने वाले 24 घंटो के दौरान बारिश हो सकती है। लोगों को इस भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत जरूर मिल सकती है।
प्रदेश में हीट वेव की देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों के लिए गाइडलाइन जारी किया है। गर्मी से बचने के लोगों को पर्याप्त पानी पीने, प्यास नहीं लगने पर भी पानी पीने की की बात कही गई है। घर में बने शीतल पेय लस्सी, छाछ, नींबू पानी और नारियल पानी जैसे पेय पदार्थों का उपयोग करने की सलाह दिया गया हैं। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 19 जून तक लू की संभावना बनी रहेगी। आगामी तीन दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद है। 21 जून तक छत्तीसगढ़ में मानसून बस्तर से शुरू होगा। इसके बाद रायपुर में 24 जून तक पहुंचने की संभावना है।