Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य पहुँची पिथौरा

Document Thumbnail

महासमुंद। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर ) की सदस्य सुश्री प्रीति भारद्वाज दलाल ने आज महासमुंद ज़िले के विकासखंड पिथौरा पहुँची। उन्होंने जनपद कार्यालय के सभागार में लगाये गये शिविर में जिला अधिकारियों और महासमुंद जिले के गैर सरकारी संगठनों के साथ बच्चों से संबंधित कानून संबंधी चर्चा की ।ज़िले में बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।

ज़िले में बाल संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली

इस दौरान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले, अपर कलेक्टर दुर्गेश वर्मा,एसीपीएस आकाश राव ज़िला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास समीर पांडे सहित विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारी गणमान्य नागरिक व आवेदकगण उपस्थित थे। आयोग द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य,महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभागए समाज कल्याण, श्रम विभाग,बाल विकास सेवाएं, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं, आदिवासी विकास विभाग से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान संबंधित विभागों के माध्यम से निराकरण भी किया गया।

सुश्री भारद्वाज ने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बच्चों को सुविधाएं व सरक्षण सुनिश्चित हो। साथ ही सभी सपोर्टपर्सन भी सरकारी निर्देशों का पालन करें और  निर्धारित समय सीमा में संबंधित प्रकरणों का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जिला व पुलिस प्रशासन  के अधिकारी और बेहतर तरीक़े से आपस में तालमेल करके चाइल्ड लेबर जैसी समस्याओं को खत्म करने के लिए कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि  प्रशासन और पुलिस विभाग का कौन सा अधिकारी बाल अधिकार संरक्षण के नोडल अधिकारी है । इसकी जानकारी बाल कल्याण समिति के  सदस्यों तथा अन्य प्रतिनिधियों को होनी चाहिए।

शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के बच्चों की स्वास्थ्य  जाँच की गयी दिव्यांगता प्रमाण पत्रए दिव्यांगता पेंशन और दिव्यांग संबंधी सुविधा तथा आयुष्मान भारत कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता खुलवाने राज्य और विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास विभाग बाल विकास सेवाएं, मिशन वात्सल्य बाल संरक्षण सेवाएं,आदिवासी विकास विभाग, मानसिक स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य योजना से संबंधित स्टॉल लगाए गए। प्रचार सामग्रियों का वितरण किया गया। समीर पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया। ज़िले में जिले में बाल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.