रायपुर : सुकमा में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया जन अदालत में सजा देने की सूचना सामने आई है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि नक्सलियों ने ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का समेत 15 ग्रामीणों का अपहरण किया था। सभी ग्रामीण 10 दिनों तक नक्सलियों के चंगुल में थे।
अपहरण की सूचना मिलने के बाद आदिवासी समाज ने की रिहाई की अपील की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिर के आरोप में नक्सलियों ने उपसरपंच माड़वी गंगा और शिक्षादूत कवासी सुक्का की हत्या कर दी इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।