रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा फिलहाल रोक दी गई है। इस संबंध में आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा इस परीक्षा को रोकना बताया है। आयोग ने एक प्रेस नोट ज़ारी कर इसकी सुचना अभ्यर्थियों को दी है।
कुल 500 पदों पर ये भर्तियां होगी। पीएससी तरफ से विस्तृत रिक्तियां जारी कर दी गयी थी।विज्ञापन के मुताबिक छात्रावास अधीक्षक के लिए 20 मई से आनलाइन आवेदन शुरू होना था, लेकिन आवेदन की प्रक्रिया को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।