Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

World Veterinary Day : विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर 220 पशुओं का उपचार

धमतरी । विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर शनिवार को पशु चिकित्सा विभाग ने ग्राम सिवनीखुर्द स्थित गौठान में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 220 पशु उपचार, 170 पशुओं के लिए औषधि वितरण, 220 पशुओं को कृमि नाशक दवा पान, 190 पशुओं का किलनी नाशक दवा छिड़काव, 10 पशुओं का बांझपन उपचार और 03 पशुओं का झनकाहा आपरेशन किया गया।


उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं ने बताया कि शिविर में उपस्थित किसानों को धान पैरा यूरिया उपचार, कम लागत उन्नत तकनीक, शासन से अनुदान पर लिंग वर्गीकृत वीर्य का उपयोग की जानकारी दी गई। साथ ही कृत्रिम गर्भाधान से उत्पादित वत्सों का प्रदर्शनी भी लगाई गई। शिविर में सरपंच श्रीमती त्रिवेणी साहू, पंच तथा बड़ी संख्या में पशु पालक और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.