Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

हमारी सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है: प्रधानमंत्री मोदी

महिलाओं को निवेश में भागीदारी बढ़ाने के लिए वित्त मंत्रालय ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना को पेश किया है. इस योजना की घोषणा बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतरामन की ओर से की गई थी. इसे एक अप्रैल से निवेश के लिए उपलब्ध कराया गया है. पीएम मोदी ने इसे महिलाओं के लिए एक बेहतरीन स्कीम बताया है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महिला सम्मान बचत पत्र योजना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और महिला सम्मान बचत पत्र इसका बेहतरीन उदाहरण है. वहीं 1 अप्रैल को इंडियन पोस्ट के ट्वीट में महिला सम्मान सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि इस योजना को 1.59 डाकघरों में शुरू किया जा चुका है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम

डाकविभाग की ओर से जारी किए नोटिफिकेशन के मुताबिक, महिला सम्मान बचत पत्र योजना में सिर्फ दो साल के लिए निवेश किया जा सकता है. इस योजना में 1 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. इस योजना में सिंगल अकाउंट ही ओपेन किया जा सकता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के तहत ब्याज तिमाही आधार पर दिया जाता है. इसमें सालाना ब्याज 7.5 फीसदी है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश करने का प्रोसेस

एक अप्रैल देश की सभी महिला और नाबालिग लड़की के लिए अभिभावक निवेश कर सकते हैं. इसे 1.59 लाख डाकघरों में उपलब्ध करा दिया गया है.

निवेश करने के लिए सबसे पहले डाकघर या नजदीकी बैंक ब्रांच पर जाना होगा.
यहां आपको महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत फाॅर्म भरना होगा.
अब अपने पता और एड्रेस दस्तावेजों के साथ इस फाॅर्म को डाकघर या बैंक में जमा करना होगा.
इसके बाद जितना फंड निवेश करना चाहते हैं, वह निवेश करें.
चेक या कैश के माध्यम से ये फंड जमा कर सकते हैं.
आपके निवेश का एक सर्टिफिकेट रिसीप्ट के तौर पर दिया जाएगा. 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.