Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारत कौशल विकास और डिजीटलीकरण पर विशेष ध्‍यान दे रहा है : वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन

वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि भारत कौशल विकास और डिजीटलीकरण पर विशेष ध्‍यान दे रहा है, ताकि लोगों का जीवन अधिक सुगम तथा अर्थव्‍यवस्‍था को पारदर्शी और सुगठित बनाया जा सके। उन्‍होंने कहा कि कुशल युवा शक्ति और विशाल घरेलू बाजार के कारण भारत विश्‍व को अपनी ओर आकर्षित करता है। सोमवार को वाशिंगटन डीसी में स्प्रिंग मीटिंग-2023 के दौरान पीटरसन इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल इकोनोमिक्‍स में एक कार्यक्रम में श्रीमती सीतारामन ने यह बात कही। 


उन्‍होंने कहा कि भारत वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। वित्‍तमंत्री ने यह भी कहा कि देश विनिर्माण क्षेत्र में आगे बढने के प्रयासों के साथ दीर्घकालिक विकास की ओर अग्रसर है। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि जी-20 में भारत को सभी देशों को एक साथ लाने का अवसर मिला है, ताकि मध्‍यम और निम्‍न आय वाले देशों की ऋण संबंधी समस्‍या को सुलझाया जा सके। उन्‍होंने कहा कि बहुपक्षीय संस्‍थाएं कर्ज के बोझ से लदे देशों को तीन से पांच वर्ष में राहत देने का प्रस्‍ताव लेकर आ रही हैं। उन्‍होंने कहा कि भारत की जी-20 अध्‍यक्षता में ऋण संबंधी समस्‍याओं पर जानकारियों को साझा किया जाएगा और इस पर चर्चा भी होगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.