Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शौच के लिए गई थी महिला, दंतैल हाथी ने कुचलकर मार डाला

Document Thumbnail

फिंगेश्वर । समीपस्थ ग्राम बोरिद में आज अलसुबह 5 बजे दंतैल हाथी ने एक अधेड़ महिला को मौत के घाट उतार दिया। मृत महिला की पहचान खोरबाहरीन बाई सोनकर की गई है। ग्रामीणों के अनुसार तड़के 5 बजे महिला शौच के लिए गांव के समीप खेत में गई थी। जहाँ दंतैल हाथी से महिला का सामना हो गया। हाथी ने महिला को कुचलकर डाला। 


महिला की मौत की सूचना, जंगल में लगी आग की तरह तेजी से फैली। मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लगने लगा। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना की जानकारी लेने पहुंचे हुए थे। ग्रामीण वन विभाग की उदासीनता से महिला की मौत होने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं वन विभाग का कहना है कि उन्होंने ग्रामीणों को मुनादी कराकर सतर्क रहने चेतावनी दी थी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण कराया गया है, तब खुले में शौच के लिए जाना घोर लापरवाही है। 


मौके पर उपस्थित वन अमला ने देर रात तक हाथी की मूवमेंट पर नजर रखने व ग्रामीणों को दंतैल हाथी से सतर्क रहने ग्राम में मुनादी की बात कही है। आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.