Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज! सस्ता हुआ ट्रेन के एसी-3 इकोनॉमी कोच का सफर

नई दिल्ली: ट्रेन के एसी थ्री इकोनॉमी कोच  में सफर करना फिर से सस्ता हो गया है। रेलवे बोर्ड  ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें उन्होंने पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है। इसकी वजह से एसी थ्री इकोनॉमी कोच का किराया एसी थ्री कोच से कम हो जाएगा। बुधवार से यह फैसला लागू हो गया है। अधिकारियों के मुताबिक, फैसले के तहत ऑनलाइन और काउंटर से टिकट लेने वाले यात्रियों को अतिरिक्त पैसा वापस किया जाएगा।


पिछले साल बढ़ा था इस कोच का किराया

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल रेलवे बोर्ड ने एक कमर्शल सर्कुलर  जारी किया था, जिसमें एसी थ्री इकोनॉमी कोच और एसी थ्री कोच का किराया बराबर कर दिया था। हालांकि, पहले इकोनॉमी कोच में कंबल और चादर नहीं दी जाती थीं, लेकिन पिछले साल यह सुविधा यात्रियों को मिलने लगी। 21 मार्च को रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है।

बर्थ की चौड़ाई होती है कम

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एसी थ्री कोच में बर्थ की संख्या 72 होती है, जबकि एसी थ्री इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 होती है। ऐसा इसलिए हो पाता है, क्योंकि एसी थ्री कोच की अपेक्षा एसी थ्री इकोनॉमी कोच के बर्थ की चौड़ाई थोड़ी कम होती है। सर्कुलर के मुताबिक किराया कम होने के साथ ही इकोनॉमी कोच में पहले ही तरफ कंबल और चादर देने की व्यवस्था लागू रहेगी।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.