Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CM भूपेश बघेल ने किसानों को दी बड़ी सौगात, अब 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी सरकार

Document Thumbnail

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। अब प्रदेश में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जायेगा। अभी तक ये सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ की थी। विनियोग पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।


इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे। लेकिन अब संग्राहकों को बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है।

आगे सीएम बघेल ने कहा, छग में उद्योग नीति पर सवाल उठाए जा रहे थे पर बीजेपी शासन काल में 2018 तक में 8597 करोड़ और 2018 से 2022 तक 107170 करोड़ का निवेश हुआ है. गरीब कल्याण योजना के तहत 98 प्रतिशत राशन कार्ड बनाया. अरिशेष राशन में 173 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई, हम कार्रवाई कर रहे है. 13 दुकान निरस्त हुई.


सीएम बघेल ने यह भी कहा कि, बीजेपी शासन काल में नान घोटाला हुआ, 18 लाख फर्जी राशन कार्ड बने, धान में बलौदा बाजार में 1 हजार करोड़ का घोटाला, कुनकुरी का चावल घोटाला, जो घोटालों के भीष्म पितामह है वो हमपर आरोप लगा रहे. आवास योजना में नए पात्र हितग्राही है, इसलिए हम 1 अप्रैल से सर्वे करा रहे. अलग-अलग आंकड़े कह रही बीजेपी, पूरा कैमिकल लोचा है.



Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.