Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

CG-NEWS: शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Document Thumbnail

बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के राजा देवरी थाने के ग्राम छतवन में अवैध महुआ शराब पकडऩे गई पुलिस बल पर शराब बनाने वालों ने प्राणघातक हमला कर दिया। इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिसमें एक आरक्षक को सिर में चोट लगने से उसे जिला अस्पताल भेज गया है। आरक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार होली में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस लगातार अवैध शराब एवं असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। देर रात बया के समीप देवरी पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई के लिए ग्राम छतवन के लोकेश्वर वैष्णव के घर दबिश दी। इसी दौर उसके पूरे परिवार ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।

हमले के बाद देवरी पुलिस ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी। पुलिस टीम पर हमला करने वाले जीवन दास वैष्णव, लोकेश वैष्णव, चेतन दास वैष्णव, प्रगति वैष्णव, निरोज वैष्णव, धनवा दास वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी एक ही ​परिवार के सदस्य हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.