Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

देश का सबसे ऊंचा मेडिकल टावर बन रहा राजस्थान में!

राजस्थान। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएम अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में देश का सबसे ऊंचा मेडिकल टावर बन रहा है यह पूरे प्रदेश के लिए गर्व व राहत की बात है कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से सबसे बड़े मेडिकल टावर का निर्माण जयपुर में हो रहा है। एयर एम्बुलेंस, जांच, दवाइयां व सभी प्रकार के उपचार से युक्त यह अस्पताल चिकित्सा क्षेत्र में नज़ीर बनेगा।

                 

राजस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएम अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में मील के पत्थर की नींव रख दी है। प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एसएमएस अस्पताल की एक यूनिट आईपीडी टॉवर बिल्डिंग की नींव मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रखी। उत्तर भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थापित इस नए कीर्तिमान के तौर पर यहां देश का सबसे ऊंचा 24 मंजिला मेडिकल टॉवर बनने जा रहा है। 

मंगलवार को हुए भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद अब मेडिकल टॉवर अगले डेढ़ साल में यानी सितम्बर 2023 तक बनकर खड़ा हो जाएगा जिसके बाद यहां ओपीडी और आईपीडी सेवाएं शुरू हो सकेंगी। एसएमएस अस्पताल की एक यूनिट में आईपीडी टॉवर बिल्डिंग की नींव मंगलवार को सीएम  अशोक गहलोत ने रखी। उत्तर भारत के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल में स्थापित इस नए कीर्तिमान के तौर पर यहा देश का सबसे ऊंचा 24 मंजिला मेडिकल टॉवर है।

सरकार की ओर से दावा किया गया है कि यह देश का सबसे ऊंचा मेडिकल टॉवर होगा जहां यहां राज्य सरकार की तरफ से विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी इस 24 मंजिला मेडिकल टॉवर की कुल ऊंचाई 115.5 मीटर होगी जिसका निर्माण स्टील स्ट्रक्चर में तैयार होगा टॉवर की डिजाइन हाईब्रिड स्ट्रक्चर के रूप में तैयार की गई है और यह टॉवर पूरी तरह आईबीएमएस कंट्रोल्ड होगा। वहीं इसका बाहरी स्वरूप एसएमएस पर लगे पत्थरों से ही प्रेरित होगा।

बतादें कि मेडिकल टॉवर का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण करवा रहा है जिसके लिए जेडीए ने निर्माण कार्य का ठेका 456.80 करोड़ रुपये में रामा कंस्ट्रक्शन को दिया है। इस टॉवर में कुल 24 मंजिलें होंगी जहां करीब सभी तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधाएं दी जाएंगी। टॉवर में 6 ओपीडी, 34 जनरल वार्ड, 53 आईसीयू, 5 कैथलैब और 3 ऑपरेशन थियेटर बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा टॉवर के नीचे दो मंजिला भूमिगत पार्किंग होगी और शुरूआत की चार मंजिल तक ओपीडी रूम, सिटी स्कैन, एमआरआई लैब, कार्डियक डायग्नोसिस, हीमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर और अन्य सुविधाएं होंगी।

देखिए विडियों..

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1640263104251457537?s=20


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.