SAIL Bhilai Recruitment : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) भिलाई स्टील प्लांट के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों सहित कारखानों और संस्थानों में संचालित अस्पतालों के लिए कई पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। सेल के अस्पतालों में जीडीएमओ, विशेषज्ञ, सुपर स्पेशलिस्ट सहित अन्य पदों में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर चयन किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2023 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।
सेल से जारी की गई जानकारी के मुताबिक उनके द्वारा जारी किए गए पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास डीएम, डीएनबी, एमबीबीएस के साथ पीजी डिप्लोमा व पीजी डिग्री जैसी हायर शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवारों की आवश्यकता है। जिनके पास ये डिग्री हों वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2023 को निर्धारित समय पर बीएसपी मेन गेट के पास स्थित एचआरडीसी कार्यालय पहुंचना होगा।
यहां उम्मीदवार नोटिफिकेशन में प्रदर्शित आवेदन पत्र में अपनी जानकारी दर्शाते हुए चार हालिया पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ और मूल प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों की स्व प्रमाणित छायाप्रति भी जमा करना अनिवार्य होगा। सुपर स्पेशलिस्ट – 05 इन पदों पर की जाएगी भर्ती स्पेशलिस्ट – 10 जीडीएमओ-14 जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर -02