नई दिल्ली: संसद के चालू बजट सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को संकल्प से सिद्धि तक की यात्रा का खाका बताया और खुशी जताई कि किसी ने भी इस पर आपत्ति नहीं जताई है. एक दिन पहले ही धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे वार किए थे और कई सवाल किए थे. राहुल गांधी ने अडानी मुद्दे पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था.
पीएम मोदी बोले- आजादी के सौ साल मनाएंगे, विकसित भारत बनाकर रहेंगे
पीएम मोदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट की बात हो रही थी. आप जाकर घूम आइए. वहां हजारों युवा जो हथियार उठा लिए थे, वे मुख्य धारा में लौटे हैं. नौ साल में 7500 लोगों ने सरेंडर किया है. उन्होंने त्रिपुरा में परिवारों को दिए गए आवास का जिक्र किया और ये भी कहा कि नॉर्थ ईस्ट के हर कोने में सुख शांति है. पीएम ने कहा कि राजनीतिक विचारधारा में भिन्नता हो सकती है लेकिन ये देश अजर-अमर है. उन्होंने धैर्य से सुनने के लिए विपक्ष को भी धन्यवाद दिया और कहा कि आइए हम मिलकर चल पड़ें. ये संकल्प लें कि हम आजादी के सौ साल मनाएंगे और एक विकसित भारत बनाएंगे.
मोदी के भाषण खत्म करने पर राहुल गांधी ने भी मेज थपथपाई
पीएम मोदी ने कहा कि जो बार बार गांधी का जिक्र करते हैं, वह एक बार महात्मा गांधी को पढ़ लें. मैं कहना चाहता हूं कि आज देश नई ऊंचाईयों को छू रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण खत्म करने पर राहुल गांधी ने भी मेज थपथपाई.
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी का हमला
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग कश्मीर घूमकर आए हैं, उन्हें हकीकत पता है. मैं भी श्रीनगर के लाल चौक गया था. वहां आतंकवादियों ने पोस्टर लगा दिए थे. मैंने कहा था कि मैं बिना सुरक्षा के लालचौक जाऊंगा. 26 जनवरी को ठीक 11 बजे लालचौक आऊंगा. आज लोग कश्मीर में बिना चिंता किए घूम सकते हैं. आज कश्मीर में हर घर तिरंगा लगे हैं. वहां शांति हमारी सरकार की वजह से हुई है. कभी तिरंगा से डरने वाले लोग अब तिरंगा फहरा रहे हैं.
हमने 9 सालों में देश को 70 एयरपोर्ट दिए- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज वैश्विक स्तर के हाइवे बन रहे हैं. पहले रेलवे की पहचान धक्का मुक्की और लेटलतीफी थी. आज रेलवे की शक्ल सूरत बदल गई है. देश आधुनिकता की ओर बढ़ रहा है. रेलवे और एयरपोर्ट्स का कायाकल्प हो रहा है. देश को आगे बढ़ाना है तो आधुनिकता की पटरी में ले जाना होगा. हमने 9 सालों में देश को 70 एयरपोर्ट दिए हैं.