बिलासपुर। इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आरही है. बता दें कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस अब रमेश सिन्हा होंगे. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी मार्च में रिटायर हो रहे हैं. अब उनकी जगह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश सिन्हा नए चीफ जस्टिस होंगे.
तो वहीं छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट मे पूर्व में पदस्थ रहे जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने का रिकमंडेशन कॉलेजियम के द्वारा केंद्र सरकार को भेजा गया है.
गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट समेत इलाहाबाद, गुजरात, कोलकाता और मणिपुर और छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीशों की पदोन्नति करने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। इन 5 प्रदेशों के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश के पद पर पदोन्नत हो रहे हैं या फिर सेवामुक्त होने वाले हैं। इस वजह से हाईकोर्ट में मुख्य जस्टिस का पद खाली हो जाएगा। यही कारण है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रोसेस शुरू हो गई है।