Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट , फिरकी में कंगारू हुए ढेर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी: भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह हरा दिया है। टीम इंडिया ने नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही अपने नाम किया और चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहली पारी के स्कोर के आधार पर 223 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में महज 91 रनों पर सिमट गई। इसी कारण कंगारू टीम यह मुकाबला पारी और 132 रनों से हारी।


भारत के लिए इस जीत में हीरो रहे टीम के दो प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा। जडेजा ने जहां दोनों पारियों में कुल 7 विकेट (पहली पारी- 5,दूसरी पारी- 2) लिए वहीं अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट की बदौलत कुल 8 विकेट (पहली पारी-3,दूसरी पारी-5) झटके। रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने बल्ले से भी कमाल किया था। जडेजा ने 70 और अक्षर ने 84 रनों की पारी खेली थी। वहीं भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक ठोका था और 120 रन बनाए थे। उधर ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में मिलाकर 49 से अधिक रन नहीं बना सका।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को फायदा

अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की बात करें तो टीम इंडिया का अब 58 से 62 विनिंग पर्सेंट हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम को 75 पर्सेंट से 71 पर्सेंट पर आना पड़ा है। हालांकि, टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस पर है। टीम इंडिया नंबर दो पर काबिज है। अब अगर टीम इंडिया यह सीरीज 2-0, 3-1 या 4-0 से जीतती है तो वह टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में जगह बना लेगी। फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाएगा। 12 जून रिजर्व डे रखा गया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.