Chetan Sharma Resign: भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को दिया और उन्होंने इसकी मंजूरी दी। हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते चेतन शर्मा विवादों में आए थे।
एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद से लेकर रोहित शर्मा-विराट कोहली झगड़े तक, भारतीय क्रिकेट में हर गर्म विषय पर विस्तार से बात की। इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही उनकी कुर्सी जा सकती है।
कोहली को दी गई थी जानकारी
चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा था कि विराट कोहली को लगता था कि उनकी कप्तानी बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली की वजह से गई. जब उन्हें यह बात बताई गई थी तो वहां 9 और सदस्य थे. तब सौरव गांगुली ने उनसे कहा था कि कप्तानी छोड़ने से पहले सोच लो. उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था. बाद में उन्होंने इस बात को लेकर मीडिया में झूठ बोला था.
लेते हैं इंजेक्शन
वनडे वर्ल्ड कप हैट्रिक ले चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदाज चेतन शर्मा ने कहा था कि खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन लेकर खुद को 100 प्रतिशत फिट साबित करते हैं. हालांकि इसमें पेन किलर नहीं होता. इस कारण वे डोप से बच जाते हैं. उन्होंने दावा किया था कि बड़े क्रिकेटर्स के पास बीसीसीआई के अलावा अपने खुद के डॉक्टर भी हैं. ये डॉक्टर्स ऐसा करने में उन्हें मदद करते हैं.