Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Border - Gavaskar Test Series : धर्मशाला की बजाय इंदौर में होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट

Document Thumbnail

 Border – Gavaskar Test Series :  भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर- गावस्कर टेस्ट सीरिज  का तीसरा मैच धर्मशाला से शिफ्ट होकर इंदौर होलकर स्टेडियम हो गया है। यह मैच एक से पांच मार्च के बीच खेला जाएगा। धर्मशाला में विंटर सीजन के साथ ही स्टेडियम में घास की कमी और अन्य सुविधाएं डेवलप नहीं होने के चलते बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है। 


13 फरवरी सुबह सचिव जय शाह द्वारा इसकी सूचना जारी की गई है। भारत और आस्ट्रेलिया टीम के बीच इस मैच के होने से क्रिकेट प्रेमियों को शानदार मैच देखने को मिलेगा। होलकर स्टेडियम की पिच वैसे भी बल्लेबाजी के लिए मददगार होने के साथ ही तीसरे दिन से स्पिनर को भी मदद करती है। इसे टेस्ट मैच के लिए आदर्श पिच माना जाता है।

टी-20, वनडे के बाद अब टेस्ट मैच की दावत

होलकर स्टेडियम में एक के बाद एक क्रिकेट दावत मिल रही है। अक्टूबर में ही टी 20 मैच का आयोजन हुआ था। इसके बाद जनवरी में वनडे मैच का आयोजन किया गया और अब टेस्ट मैच की दावत हो रही है। वहीं इसी मैदान पर हाल ही में मप्र और बंगाल के बीच में रणजी ट्राफी का सेमीफाइनल भी पूरा हुआ है। इस तरह क्रिकेट के सभी प्रारूप इस मैदान पर देखने को मिल रहे हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.