पुणे: दुनिया की टॉप टेक कंपनी गूगल के पुणे ऑफिस में बम होने की खबर सामने आयी है. कंपनी के मुंबई स्थित ऑफिस को एक धमकी भरा फोन आया है, जिसमें पुणे दफ्तर में बम प्लांट करने की बात कही गई है. धमकी भरा फोन आने के बाद से गूगल के मुंबई और पुणे दफ्तर में हड़कंप मचा गया है. कर्मचारियों के बीच अफरातफरी का माहौल है. फौरन पुलिस को थ्रेट कॉल की जानकारी दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले की शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी को हैदराबाद से अरेस्ट किया गया है. आरोपी ने मुंबई स्थित गूगल ऑफिस को फोन कॉल कर बताया कि उसके पुणे ऑफिस में बम लगा दिया गया है. फिलहाल आरोपी का नाम सामने नहीं आया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे पहले एनआईए के मुंबई कार्यालय को धमकी भरा ई-मेल आया था. ई-मेल में खुद को तालिबानी बताने वाले शख्स ने दावा किया था कि मुंबई में बड़ा हमला होने वाला है.
कॉल निकली फर्जी
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली। अधिकारी ने बताया कि जांच में कॉल फर्जी निकली। कॉल करने वाले शख्स को हैदराबाद में ट्रेस किया गया। वहां की पुलिस से संपर्क करके आरोपी को पकड़ा गया।
आरोपी से चल रही पूछताछ
पुलिस आरोपी से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया। उसका नाम पनायम शिवानंद है और वह हैदराबाद का ही रहने वाला है। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पता चला कि पनायम ने नशे की हालत में फोन किया था। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की आगे की जांच की जा रही है।