Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

शिक्षक निलंबित: आदतन शराबी शिक्षक पर गिरी गाज, निलंबन आदेश जारी

मनेंद्रगढ़ : जब मास्टर साब शराब पीकर स्कूल में गिर जाएंगे तो ऐसे में शिक्षा को गिरने से कैसे रोका जा सकता है। ये शर्मनाक स्थिति किसी और जगह की नहीं बल्कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ0 प्रेमसाय सिंह के संभाग के एमसीबी जिले की है। वहां के भरतपुर ब्लाक के प्राथमिक शाला बेन्दोखाड़ी में शिक्षक शराब पीकर स्कूल आते है नशा इतना शाला परिसर में ही लु़ढ़क जाते हैं।


दरअसल, प्राथमिक शाला बेंदोखाडी मैं 3 शिक्षक मौजूद है। उनमें शिक्षक मान सिंह बिना शराब पीए स्कूल नहीं आते। वे कल इतना पीकर आ गए कि स्कूल से 50 मीटर दूर ही गिर गए। प्रधान पाठक ललन कुमार ने बताया कि शिक्षक मानसिंह रोड के किनारे नशे में धुत गिरे थे। गांव के लोगों ने उन्हें उठाकर स्कूल के भीतर लाया। उस समय वे अचेत थे।


शिक्षक का नशे में धुत्त होने का वीडियो भी सामने आते ही कलेक्टर पी एस ध्रुव ने निलंबित कर दिया है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.