Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास, प्रेम, सौहार्द, आज्ञाकारिता तथा अनुशासन का भाव विकसित होता है : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

Document Thumbnail

महासमुंद। विधानसभा मिशन 2023 सिरपुर क्षेत्र ग्राम पासिद में स्व. श्री जनकु राम ठाकुर जी स्मृति में कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, कार्यक्रम में अतिथि रहे किसान नेता अशवन्त तुषार साहू  आपने उत्बोधन में कहा खेल जहां एक ओर शरीर को हृष्ट-पुष्ट, शक्तिशाली, निरोग तथा बलवान बनाता है, वहीं इससे स्वस्थ होता है। खेलों से आपसी भाईचारे, विश्वास, प्रेम, सौहार्द, आज्ञाकारिता तथा अनुशासन का भाव विकसित होता है। खेल के मैदान में ही हम हार-जीत का सबक लेकर स्वस्थ मानसिकता का विकास कर सकते हैं।



खेलों से मनुष्य में उचित निर्णय क्षमता का विकास होता है। ये मनोरंजन और व्यायाम का उत्तम मिश्रण है, शिक्षा के साथ खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सहयोगी होता है। साथ में सरपंच लाला निषाद, उपसरपंच सीताराम निषाद, मंशाराम, नेमचन्द जसवाल, राजु ध्रुव,चुमन साहू, ब्रिज मोहन पटेल, रामेश्वर निषाद, पुसउ निषाद, राजेन्द्र ध्रुव,गैदराम निषाद अधिक संख्या में खिलाड़ी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.